
मो० आरिफ़ अंसारी || वाराणसी
~ वाराणसी में नक्की घाट के पास पुलिस और टप्पेबाजों के बीच मुठभेड़
~ पुलिस के अनुसार जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल
~ दो अन्य भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में दाऊद कर पकड़ा
वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र में देर रात नक्की घाट इलाके में पुलिस और तल्लीन टप्पेबाजों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस के जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश सलीम के पैर में गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। साथ ही, उसके दो अन्य साथी सोनू और जसीम को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के ऑपरेशन चक्रव्यू के तहत लगातार संदिग्धों और वाहनों की चेकिंग जारी है। इसी क्रम में जैतपुरा थाना को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध गतिविधि कर रहे हैं। सूचना मिलते ही जैतपुरा पुलिस और चेतगंज थाना की टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी कर संदिग्धों को पकड़ने का प्रयास किया।
पुलिस के घेरे में आने पर बदमाशों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की जिसमें सलीम के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को पुलिस ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। भाग रहे अन्य दो बदमाशों सोनू और जसीम को भी पुलिस ने दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया।
मुठभेड़ में जैतपुरा और चेतगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने भागीदारी की। बताया जा रहा है कि 1 जून को भी ये तीनों बदमाश चेतगंज थाना क्षेत्र में व्यापारियों से टप्पेबाजी कर ठगी कर चुके हैं।
मुठभेड़ की खबर मिलते ही डीसीपी क्राइम/एडीसीपी सरवणन टी०, एसीपी चेतगंज गौरव कुमार मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और शहर को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है।