NewsVaranasi

वाराणसी में पुलिस मुठभेड़ के बाद दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एक घायल

लालपुर रिंग रोड के पास हुई मुठभेड़, पुलिस ने लूटी गई चेन और अवैध तमंचा किया बरामद

मो० आरिफ़ अंसारी

 

 

वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी के थाना लालपुर पाण्डेयपुर और थाना कैण्ट की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन ‘चक्रव्यूह’ के तहत दो शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार वारदात लालपुर रिंग रोड के पास उस वक्त हुई जब पुलिस रात्रि चेकिंग कर रही थी। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटी गई चेन, एक अवैध तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है।

पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन और सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना लालपुर पाण्डेयपुर राजीव कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट राजकुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। टीम ने लालपुर रिंग रोड के पास रात्रि चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया।

गिरफ्तार लुटेरों के पास से विगत दिनों थाना लालपुर पाण्डेयपुर क्षेत्र में हुई चेन स्नैचिंग की वारदात में प्रयुक्त लूटी गई चेन बरामद की गई। इसके साथ ही एक अवैध तमंचा (.315 बोर), एक खोखा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण भी कराया।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने थाना लालपुर पाण्डेयपुर, थाना कैण्ट और वाराणसी के अन्य थाना क्षेत्रों में भी पूर्व में कई चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। घायल आरोपी को इलाज के लिए पं. दीन दयाल राजकीय चिकित्सालय, पाण्डेयपुर में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। कमिश्नरेट पुलिस इस सफलता को शहर में बढ़ रही चेन स्नैचिंग की घटनाओं पर लगाम के रूप में देख रही है लेकिन ऐसी घटनाओं पर लगाम लगती दिख नही रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button