वाराणसी में फिर दस्तक देने लगा कोरोना, बीएचयू लैब में मिले इतने कर्मचारी संक्रमित…

वाराणसी, 28 मई 2025। जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की आहट सुनाई दी है। बीएचयू लैब में कार्यरत दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों संक्रमितों ने हाल ही में देश के अन्य राज्यों की यात्रा की थी। वर्तमान में दोनों अपने-अपने घरों में आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश के अनुसार सभी जनपद स्तरीय चिकित्सालयों में संभावित कोविड संक्रमित व्यक्तियों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
सीएमओ ने कहा कि सभी मामलों की रिपोर्ट यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस प्लेटफार्म (UDSP) पर अपलोड की जाएगी और लिए गए सैंपल की जांच बीएचयू की लैब में की जाएगी।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने और आवश्यक सावधानियां अपनाने की अपील की है।