वाराणसी में बड़ा हादसा: वाहन शोरूम की छत से गिरकर मजदूर की दर्दनाक मौत

रिपोर्ट: मो. आरिफ अंसारी
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के पास स्थित एक चारपहिया वाहन शोरूम में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर छत से नीचे गिर गया। हादसा इतना गंभीर था कि मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।
वीडीए द्वारा सील भवन में चल रहा था निर्माण कार्य
जानकारी के अनुसार, सर्किट हाउस से अर्दली बाजार मार्ग पर स्थित एक वाहन शोरूम में पिछले कुछ समय से निर्माण कार्य चल रहा था। गौर करने वाली बात यह है कि भवन का ऊपरी तल पहले ही वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) द्वारा सील किया जा चुका था, लेकिन निचले तल पर निर्माण गतिविधियां जारी थीं।
फिसलकर गिरा मजदूर, अस्पताल में हुई मौत की पुष्टि
मिर्जापुर जिले के अहरौरा निवासी 40 वर्षीय संतोष कुमार नामक मजदूर पाइप पर काम कर रहा था, तभी वह अचानक फिसलकर नीचे गिर गया। शोरूम के मालिक पवन माहेश्वरी और जीएम मुकेश शर्मा ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे की सूचना मिलते ही मृतक की मां लालती देवी और बहन कंचन देवी अस्पताल पहुंचीं, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी देखने को मिली।
पुलिस ने शुरू की जांच
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है कि वीडीए द्वारा सील भवन में निर्माण कार्य कैसे चल रहा था और हादसे की असली वजह क्या थी।