वाराणसी में भू-माफियाओं का आतंक: कालोनीवासियों द्वारा बनवाए जा रहे रास्ते को जबरन रुकवाया, रंगदारी व मारपीट का आरोप

वीरेंद्र, खबर भारत
वाराणसी, सुद्धिपुर: जनपद वाराणसी के सुद्धिपुर मौजा, परगना शिवपुर, तहसील सदर क्षेत्र में रहने वाले लगभग 150 परिवारों ने कमिश्नर कार्यालय को एक गंभीर शिकायत पत्र सौंपते हुए भू-माफियाओं के अत्याचार और प्रशासनिक निष्क्रियता के खिलाफ आवाज उठाई है। प्रार्थीगण ने अपने शिकायती पत्र में बताया है कि वे लोग आराजी संख्या 335, 336 व अन्य पर विधिवत रजिस्ट्री और नाम दर्ज कराकर वर्षों से अपने घर बनाकर रह रहे हैं और आवागमन के लिए लगभग 15-20 फीट चौड़े कच्चे रास्ते का उपयोग कर रहे हैं।
बरसात में बढ़ती समस्याएं और प्रशासनिक अनदेखी
कालोनीवासियों के अनुसार, बरसात में यह कच्चा रास्ता पूरी तरह से कीचड़मय हो जाता है जिससे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को अत्यधिक परेशानी होती है। लगभग डेढ़ दशक से रोड निर्माण के लिए लगातार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मांग की जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
भू-माफियाओं की गुंडई और रास्ते पर कब्जे की कोशिश
प्रार्थीगण ने आरोप लगाया कि जब 6 अप्रैल 2025 को सभी निवासी आपसी चंदे से रास्ते पर मलबा डालकर मरम्मत कार्य करवा रहे थे, उसी समय क्षेत्र के कुख्यात भू-माफिया कृपाशंकर उपाध्याय, उमाशंकर उपाध्याय, दयाशंकर उपाध्याय, अविनाश उर्फ रवि उपाध्याय, अभिषेक उपाध्याय सहित लगभग 10-12 अज्ञात आपराधिक प्रवृत्ति के लोग जेसीबी मशीन लेकर आ धमके और गुंडई करते हुए मलबा लूट कर ट्रैक्टर में लाद ले गए।
रास्ता बनवाने के बदले मांगी गई रंगदारी
कालोनीवासियों के विरोध करने पर इन लोगों ने खुलेआम धमकी दी कि जब तक हर घर से ₹1 लाख नहीं मिलेगा, तब तक रास्ता नहीं बनने देंगे — चाहे इसके लिए किसी की हत्या ही क्यों न करनी पड़े। घटना का वीडियो मौजूद है, और कालोनीवासियों ने तत्काल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया, परंतु थानाध्यक्ष शिवपुर द्वारा उल्टा पीड़ितों को ही पाबंद कर दिया गया।
प्रशासनिक चुप्पी से बढ़ा भू-माफियाओं का मनोबल
घटना के बाद प्रार्थीगण ने सहायक पुलिस आयुक्त श्री विदुष सक्सेना को 8 अप्रैल को शिकायती पत्र सौंपा, लेकिन आज तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई। इससे विपक्षीगण का मनोबल बढ़ गया है और अब कालोनीवासियों को अपनी बहनों, बेटियों व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता हो रही है।
कालोनीवासियों की मांग
कालोनीवासियों ने मांग की है कि भू-माफिया कृपाशंकर उपाध्याय व उनके सहयोगियों के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए और उनके द्वारा निर्माण में डाले जा रहे जबरन अवरोध को रोका जाए। साथ ही सार्वजनिक मार्ग के निर्माण की अनुमति प्रदान कराई जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके।
यह मामला प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जुड़ा हुआ है, जहां जनता अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है और भू-माफियाओं के खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही की मांग कर रही है। देखना यह होगा कि शासन-प्रशासन अब इस गंभीर मामले में क्या ठोस कदम उठाता है।