
आरिफ़ अंसारी, वाराणसी
वाराणसी। गुरुवार रात वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के लौटूबीर वीर बाबा के पास स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश विकास के पैर में गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
चोरी की बाइक से वारदात, 10 दिन में 7 लूट और छिनैती की घटनाएं
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि बदमाशों ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से बाइक चुराई थी और पिछले दस दिनों में वाराणसी में सात से ज्यादा चैन स्नेचिंग और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। ये आरोपी हर बार बिहार के कैमूर जिले से वाराणसी आते और घटना को अंजाम देकर लौट जाते थे।
सुबह 2 से 5 बजे तक करते थे लूट, पर्यटक बनते थे शिकार
पुलिस के मुताबिक, ये बदमाश मुख्य रूप से तड़के सुबह 2 से 5 बजे के बीच सक्रिय रहते थे। बाहर से आए पर्यटक, खासकर ऑटो में सफर करने वाले, इनके मुख्य निशाने पर होते थे।
पुलिस ने इनके पास से एक देसी असलहा, तीन मोबाइल फोन और ₹14,500 नकद बरामद किया है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है, जबकि फरार आरोपी की तलाश जारी है।
गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई, पुलिस को मिलेगा इनाम
DCP सरवणन टी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी में सराहनीय कार्य करने पर लंका थाना पुलिस को ₹15,000 का इनाम देने की घोषणा की गई है।