वाराणसी में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर हंगामा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट: वीरेंद्र पटेल
वाराणसी। बड़ागांव क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कथित अवैध कब्जे को लेकर मंगलवार को ग्राम प्रधान और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एसडीएम पिंडरा और बड़ागांव पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की।
लेखपाल और पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि लेखपाल और पुलिस की मिलीभगत से सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा करवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि जब इस अवैध कब्जे का विरोध किया गया, तो पुलिस ने मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
डीएम से की कार्रवाई की मांग
ग्राम प्रधान और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मामले में जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि यदि समय रहते रोक नहीं लगाई गई, तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया और एसडीएम पिंडरा व बड़ागांव पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
क्या कहती है प्रशासनिक व्यवस्था?
हालांकि इस पूरे मामले पर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन बढ़ते विरोध और राजनीतिक रंग लेते विवाद के चलते प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।