Varanasi

वाराणसी में सुबह-सुबह गूंजीं गोलियां: चितईपुर में मुठभेड़ के बाद कछवां का शातिर बदमाश दबोचा

कुरियर कंपनी मैनेजर को गोली मारने वाला विनीत तिवारी मुठभेड़ में घायल, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पकड़ा गया

ख़बर: नीरज सिंह, वाराणसी

 

वाराणसी। गुरुवार सुबह वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब रैपुरिया घाट के पास गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी। मौके पर मौजूद एसओजी और चितईपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक शातिर बदमाश को घेर लिया, जिसके बाद दोनों ओर से गोलियां चलीं। यह बदमाश कोई और नहीं, बल्कि दो दिन पहले कुरियर कंपनी के मैनेजर विवेक तिवारी को गोली मारने वाला विनीत तिवारी निकला, जो मुठभेड़ में घायल होकर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

भागने की कोशिश कर रहा था, पुलिस ने दी चेतावनी

पुलिस को इनपुट मिला था कि कुरियर कंपनी पर फायरिंग का आरोपी विनीत तिवारी इलाके में छिपा है। गुरुवार सुबह जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो वह भागने लगा। रोकने पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

जैसा अक्सर ऐसे एनकाउंटर में होता है, पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली विनीत तिवारी की टांग में जा लगी। इसके बाद उसे मौके पर ही काबू में कर लिया गया। घायल हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार, विनीत तिवारी मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र का निवासी है और उस पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ के बाद उसे पकड़कर थाने लाया गया, जहां उससे पूछताछ जारी है।

दो दिन पहले दी थी वारदात को अंजाम

चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसुवाही स्थित प्रज्ञा नगर कॉलोनी में सोमवार की रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक कूरियर कंपनी में काम करने वाले असिस्टेंट मैनेजर विकास तिवारी को एक अज्ञात युवक ने मामूली विवाद के बाद गोली मार दी।

बताया जा रहा है कि कहासुनी के दौरान हमलावर ने अचानक फायरिंग कर दी, जिसमें विकास तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली उनकी नाक के पास लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

विकास तिवारी बिहार के रोहतास जिले के निवासी हैं और वर्तमान में नौकरी के चलते वाराणसी में रह रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी।

पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है।

एडीसीपी काशी सरवणन टी० ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि यह कार्रवाई एक गोपनीय सूचना के आधार पर की गई थी और पुलिस टीम को इस ऑपरेशन में सफलता मिली है। मामले की जांच आगे जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button