वाराणसी: रास्ते के विवाद में अटका 3 करोड़ की लागत वाला जल जीवन मिशन का टंकी निर्माण

खबर: राजकुमार गुप्ता, वाराणसी
मिर्जामुराद (वाराणसी)। आराजीलाइन ब्लॉक के कचनार गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनने वाली पेयजल टंकी का निर्माण बीते दो वर्षों से रास्ते के विवाद के कारण ठप पड़ा है। सीमावर्ती मेहदीगंज गांव में प्रस्तावित इस टंकी का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी (CDO) हिमांशु नागपाल के निर्देश पर किया गया, जिसमें कार्यदाई संस्था के इंजीनियरों और स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्माण स्थल तक पहुँचने का रास्ता विवादित होने के कारण पंप हाउस का काम शुरू ही नहीं हो सका है। इसके चलते 1100 निर्धारित घरों को अभी तक पेयजल कनेक्शन नहीं मिल पाए हैं। गर्मी बढ़ने के साथ ही ग्रामीणों को पीने के पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों की मांग, विवाद का शीघ्र निस्तारण कर निर्माण कार्य शुरू हो
स्थानीय लोगों ने सीडीओ से आग्रह किया कि एसडीएम राजातालाब को निर्देश देकर रास्ते के विवाद को सुलझाया जाए ताकि जल्द से जल्द टंकी का निर्माण कार्य शुरू हो सके। ग्रामीणों का कहना है कि योजना की घोषणा के दो साल बाद भी पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा से वे वंचित हैं।
CDO हिमांशु नागपाल ने निर्माण में देरी पर नाराजगी जताते हुए कार्यदाई संस्था के इंजीनियर अरुण, आनंद कुशवाहा और मुरली को शीघ्र कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। साथ ही एसडीएम को आदेश दिया कि विवाद सुलझाने के लिए राजस्व टीम मौके पर भेजी जाए।
लेखपाल की सफाई
मौके पर मौजूद कचनार गांव के लेखपाल सुजीत कुमार ने स्पष्ट किया कि जिस ज़मीन पर टंकी निर्माण होना है, वह उनके हल्का क्षेत्र में नहीं आती। उन्होंने कहा कि यह विवाद मेहदीगंज हल्का के अंतर्गत आता है और इसे वही के लेखपाल और उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में सुलझाया जा सकता है।