वाराणसी रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध गतिविधियों का अड्डा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
होटल संचालकों की मिलीभगत से अवैध गतिविधियों की आशंका; पुलिस ने की जांच शुरू

रिपोर्ट: अजय त्रिपाठी।
वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र में स्थित वाराणसी रेलवे स्टेशन के सामने अवैध गतिविधियों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ महिलाओं द्वारा राहगीरों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटना सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दर्जनों महिलाएं स्टेशन के बाहर फुटपाथ और सड़क किनारे बैठकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाई जाती हैं। आरोप है कि ये महिलाएं बाहर से आए यात्रियों को झांसा देकर स्टेशन क्षेत्र के कुछ होटलों में ले जाती हैं, जहां संदिग्ध तरीके से कमरा उपलब्ध कराया जाता है।
होटल संचालकों की संलिप्तता की जांच जारी
वायरल वीडियो के आधार पर यह आशंका भी जताई जा रही है कि कुछ होटल संचालकों की इन महिलाओं से सांठगांठ है। बताया जा रहा है कि होटल प्रबंधन अवैध रूप से कमरों का इस्तेमाल करवा रहा है, जिससे दोनों पक्षों को आर्थिक लाभ होता है।
पुलिस जांच में जुटी, कार्रवाई के संकेत
इस पूरे मामले को लेकर सिगरा थाना प्रभारी ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है और रोडवेज पुलिस चौकी प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त महिलाओं और होटल संचालकों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय होटल व्यवसाय पर नियमित निगरानी रखी जा रही है और किसी भी अनियमितता की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी।