वाराणसी रोडवेज का कमाल — एक साल में 32 करोड़ से ज्यादा की बढ़ी कमाई !
टाइम से बस संचालन, बेहतर सफाई और सुरक्षित सफर ने बढ़ाया यात्रियों का भरोसा, टॉप पर रहा ग्रामीण डिपो।

वाराणसी, 27 अप्रैल: (डेस्क)
योगी सरकार की सख्ती और सुधारों का असर अब ज़मीन पर दिख रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के वाराणसी परिक्षेत्र की बसों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3,292.07 लाख रुपये (32 करोड़ से ज्यादा) की अतिरिक्त कमाई दर्ज की है।
पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में इस बार बसों की संख्या भी बढ़ाई गई थी। वाराणसी परिक्षेत्र के आठ डिपो में 507 से बढ़ाकर 535 बसें चलाई गईं। इसके चलते यात्रियों को न सिर्फ समय से बसें मिलीं, बल्कि सफर भी अब ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक हो गया है।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 3 डिपो
1. ग्रामीण डिपो
2. जौनपुर डिपो
3. काशी डिपो
वाराणसी रोडवेज की कमाई का लेखा-जोखा:
वाराणसी परिक्षेत्र ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 23,046.08 लाख रुपये कमाए थे, जबकि 2024-25 में यह आंकड़ा बढ़कर 26,338.15 लाख रुपये हो गया।
क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि महाकुंभ, त्यौहारों और अन्य विशेष आयोजनों के दौरान सुचारू संचालन और यात्रियों के भरोसे ने यह रिकॉर्ड कायम किया है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुविधाओं को और बेहतर किया जा रहा है।
वाराणसी परिक्षेत्र के 8 डिपो की कमाई (लाख रुपये में):
