वाराणसी: संकट मोचन मंदिर महंत के घर हुई चोरी का पर्दाफाश, मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार

रिपोर्ट: वीरेन्द्र पटेल
वाराणसी। वाराणसी में संकट मोचन मंदिर के महंत के घर में हुई करोड़ों की चोरी का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत रामनगर, भेलूपुर थाना और एसओजी की संयुक्त टीम ने 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है — वो भी मुठभेड़ के बाद।
जानकारी के मुताबिक, 21 मई की सुबह करीब 3:45 बजे पुलिस को इनपुट मिला कि चोरी की वारदात में शामिल आरोपी रामनगर के बबूल के जंगल में माल बांटने जुटे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की, जवाबी फायरिंग हुई और तीन बदमाशों को गोली लगी, जबकि बाकी तीन को मौके से पकड़ लिया गया।
कब हुई थी चोरी?
19 मई को संकट मोचन मंदिर के महंत के आवास में लाखों के जेवर, नकदी और धार्मिक सामान चोरी हो गया था। महंत की तहरीर पर भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया और तभी से पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।
कौन हैं आरोपी?
गिरफ्तार आरोपियों में से तीन बिहार के कैमूर जिले से हैं, एक देवरिया से, एक फतेहपुर और एक वाराणसी का रहने वाला है। नाम इस प्रकार हैं:
1.राकेश दुबे
2.विक्की तिवारी
3.जितेन्द्र सिंह उर्फ गोलू पटेल
4.शनि कुमार मद्धेशिया
5.अतुल शुक्ला
6.दिलीप चौबे उर्फ बंशी
क्या-क्या मिला?
छापेमारी में जो बरामद हुआ, वो चौंकाने वाला है।
करीब 1 करोड़ रुपये के आभूषण और नकदी**,
391 से ज्यादा चांदी-गोल्ड के आइटम,
धार्मिक प्रतीक, मूर्तियां, मंगलसूत्र, रुद्राक्ष, पायल, चेन, गदा, चरणपादुका और भी बहुत कुछ
अवैध असलहे और जिंदा कारतूस
कई एंड्रॉइड मोबाइल
पूछताछ में क्या बोले आरोपी?
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने माना कि चोरी उन्होंने ही की थी। वारदात के बाद लगातार भागते रहे और आखिर में जब चोरी का सामान बांटने बैठे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
गिरफ्तार पुलिस टीम को इनाम
इस तगड़ी कामयाबी के लिए पुलिस आयुक्त वाराणसी ने टीम को ₹1 लाख का नकद इनाम देने का ऐलान किया है।