वाराणसी: संसदीय अध्ययन समिति के सभापति सुरेंद्र चौधरी का प्रथम काशी आगमन पर हुआ ज़ोरदार स्वागत
मनीष जायसवाल
वाराणसी। संसदीय अध्ययन समिति के सभापति मनोनीत होने के उपरांत विधान परिषद सदस्य और कनौजिया समाज के गौरव, श्री सुरेंद्र चौधरी का प्रथम काशी आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्हें अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ, माल्यार्पण और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
आज, एकात्म मानवाद के प्रेरक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर सुरेंद्र चौधरी ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित जिलाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने पार्षद राजेश कनौजिया के साथ मिलकर बाबा साहब की स्मृति चिन्ह भेंट की।
इस सम्मान समारोह में कनौजिया समाज के अध्यक्ष नंदू कनौजिया, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा काशी क्षेत्र के महामंत्री रजनीश कनौजिया, जिला मीडिया प्रभारी दीपक कनौजिया, सुनील कनौजिया, अजीत चौधरी, राजेश कनौजिया, आशीष कनौजिया, लक्ष्मण कनौजिया, और शिवम समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।