VaranasiCrime

विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी जॉब रैकेट का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार, दो कॉल सेंटर सीज

ख़बर भारत डेस्क

 

वाराणसी, 26 अगस्त 2025: वाराणसी पुलिस ने विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साइबर सेल और थाना चौक की संयुक्त टीम ने मोती झील महमूरगंज और माधोपुर सिगरा में संचालित दो फर्जी कॉल सेंटरों को सीज कर भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। इस मामले में थाना चौक में मुकदमा संख्या 106/2025 के तहद धारा 318(2), 319(2), 338, 339, 340(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में साइबर क्राइम सहायक पुलिस आयुक्त विदुष सक्सेना और दशाश्वमेध सहायक पुलिस आयुक्त डॉ० अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी. और अपर पुलिस उपायुक्त साइबर नीतू काट्यान के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस रैकेट का खुलासा किया।

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह लोगों को फोन कॉल और विज्ञापनों के जरिए गल्फ देशों, इजराइल, ओमान, कंबोडिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में नौकरी का लालच देता था। इसके बाद पीड़ितों से वीजा, पासपोर्ट, मेडिकल और फ्लाइट टिकट के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती थी। बदले में फर्जी जॉब ऑफर लेटर, वीजा, मेडिकल सर्टिफिकेट और फ्लाइट टिकट भेजे जाते थे। जब पीड़ित एयरपोर्ट पहुंचते थे, तब उन्हें पता चलता था कि कोई फ्लाइट बुक ही नहीं थी। यह गिरोह फर्जी सिम कार्ड और म्यूल एकाउंट्स का इस्तेमाल करता था, जिसके एजेंट कोलकाता, दिल्ली और मुंबई तक फैले हुए थे।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
1. राकेश यादव (40 वर्ष), बच्छाँव, थाना रोहनिया, वाराणसी
2. मोहम्मद असलम (45 वर्ष), जुगुलटोला, थाना आदमपुर, वाराणसी
3. राहुल गुप्ता (23 वर्ष), शिवधामनगर कॉलोनी, थाना रोहनिया, वाराणसी
4. अमित कुमार यादव (27 वर्ष), नचनीकुआँ, थाना आदमपुर, वाराणसी
5. प्रियांशु प्रजापति (23 वर्ष), जुगुलटोला, थाना आदमपुर, वाराणसी
6. दो अन्य महिला सदस्य

पुलिस ने एक लैपटॉप (लगभग 40,000 रुपये), नौ मोबाइल (लगभग 1.5 लाख रुपये), चार सिम कार्ड, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, आठ डेबिट कार्ड, चार पासबुक, दो चेक बुक, एक पासपोर्ट, दो वीजा, सात फर्जी ऑफर लेटर, एक क्यूआर कोड, दो विजिटिंग कार्ड, 14 विज्ञापन पैंप्लेट और नौ रजिस्टर व बुकलेट बरामद किए। एनसीसीआरपी पर इस गिरोह के खिलाफ पूरे भारत में छह शिकायतें दर्ज हैं, जिनमें 2.3 लाख रुपये की ठगी की बात सामने आई है।

इस कार्रवाई में साइबर सेल के निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार जायसवाल, हरिकेश यादव, अजय कुमार पाण्डेय, कांस्टेबल विराट सिंह, आदर्श आनंद सिंह, अंकित कुमार गुप्ता, रविश राय, शिव बाबू, अखिलेश सोनकर और थाना चौक के निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक भरत उपाध्याय, महिला उपनिरीक्षक मुन्नी कुमारी, हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार सिंह, विनोद सरोज और कांस्टेबल निरंजन झा शामिल थे।

पुलिस आयुक्त ने इस सफलता के लिए टीम की सराहना की और जनता से अपील की कि वे इस तरह के फर्जी जॉब ऑफर से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध कॉल की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button