विद्युत विभाग के अधिकारी ने रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार को दी धमकी मानहानि करूंगा, मुकदमा भी करवाएंगे
मनीष कुमार
वाराणसी के कज्जाकपुरा में बुनकरों की समस्याओं की रिपोर्टिंग के दौरान सदा एं न्यूज़ के वाराणसी ब्यूरो चीफ मकबूल अहमद को धमकी मिलने का मामला सामने आया है। मकबूल अहमद का आरोप है कि कज्जाकपुरा के विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने उन्हें सरकारी संपत्ति में घुसकर रिपोर्टिंग करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान मकबूल अहमद ने पाया कि कज्जाकपुरा के बुनकरों के लिए 2023 के शासनादेश के अनुसार 1 HP का 1720 रुपये का शुल्क निर्धारित था। इसके बावजूद, कई बुनकरों को भारी जुर्माना भरने का नोटिस मिला। मुहम्मद खलील नामक एक बुजुर्ग ने बताया कि उन्हें अक्टूबर में 7300 रुपये का जुर्माना लगाया गया, जबकि एक महिला पर 8000 रुपये का जुर्माना लगा। इसी तरह, अन्य कई बुनकरों ने भी अधिक शुल्क लगाए जाने की शिकायत की।
बुनकरों की समस्याओं को सुनते हुए मकबूल अहमद ने रिपोर्टिंग के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की, जिस पर वहां के अधिशासी अभियंता ने आपत्ति जताई। इसके बाद उन्होंने मकबूल अहमद को अपने कार्यालय में बुलाकर धमकाया। मकबूल का आरोप है कि अधिकारी ने उनकी फोटो खींची, वीडियो रिकॉर्ड की, और उनकी पहचान पत्र का वीडियो भी बनाया।
अधिशासी अभियंता का कहना था कि मकबूल अहमद बिना अनुमति के रिपोर्टिंग कर रहे थे और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। उन्होंने पत्रकार पर बुनकरों को भ्रमित करने और गलत तरीके से वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए जैतपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी। साथ ही XEn ने मकबूल अहमद को मानहानि के मुकदमे की भी चेतावनी दी। इस घटना से आहत मकबूल अहमद ने अपने मीडिया संगठन और भारतीय मीडिया फाउंडेशन को मामले की जानकारी दी। भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों से उचित कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, मकबूल अहमद ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।
मकबूल अहमद का कहना है कि वे अपना काम कर रहे थे और बुनकरों की समस्याओं को उजागर करने के लिए रिपोर्टिंग कर रहे थे। उन्होंने अनुरोध किया है कि उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, और विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके!