Varanasi: PM Modi के क्षेत्र व्यापारियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त से की मुलाक़ात, शीघ्र निवारण का मिला आश्वासन
विशाल कन्नौजिया
वाराणसी। लहुराबीर व्यवसायी समिति के तत्वाधान में क्षेत्र के व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं के निराकरण हेतु समिति का एक प्रतिनिधिमंडल, समिति के अध्यक्ष रजनीश कनौजिया महामंत्री दिनेश अग्रवाल के नेतृत्व में वाराणसी के नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा गया।
इस ज्ञापन में के सामाजिक सरोकार से जुड़े कई मुद्दे थे जिस्मव मुख्यतः व्यापार क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था ना होना, लहुराबीर चौराहे स्थित आजाद पार्क में पहले से चल रहे फाउंटेन को G20 आयोजन के तहत हटाकर धौलागिरी पर्वत लगा दिया जाना जिसको हटाकर इसमे पुनः फाउंटेन चलाया जाने की बात की गई, व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बाजार होने के कारण क्षेत्र में वाहन पार्किंग का ना होना परेशानी का सबब बनता है, क्षेत्र की नालियों का सीवर से ना जुड़े होने के कारण बरसात में भारी जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्र की समस्याओं की तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग करते हुए नगर आयुक्त को स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर उन समस्याओं का निराकरण करने के लिए कहा गया। जिस पर नगर आयुक्त ने शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया है।
इस प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से संजय चौबे, रामकुमार अग्रवाल, राजेश गुप्ता, अमित पाण्डेय, चेतन बेरी, प्रदीप गिनोडिया, जितेंद्र पटेल, मनीष माहेश्वरी, सहित क्षेत्रीय व्यवसायी उपस्थित रहे!