“विमान हादसे में मारे गए निर्दोषों को आदर्श ग्राम नागेपुर में दी गई श्रद्धांजलि”
लोक समिति के आह्वान पर ग्रामवासियों ने दो मिनट का मौन रखकर जताया दुख, सरकार से की मुआवज़े की मांग

ख़बर भारत।
मिर्जामुराद (वाराणसी)।अहमदाबाद में हुई भयावह विमान दुर्घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। इस हादसे की गूंज प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर तक भी पहुँची, जहाँ शुक्रवार को लोक समिति के कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया।
कार्यक्रम का आयोजन लोक समिति आश्रम में किया गया, जहाँ दो मिनट का मौन रखकर विमान हादसे में जान गंवाने वालों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित लोगों ने सरकार से मांग की कि दुर्घटना की गहन जांच हो और मृतकों के परिजनों को हरसंभव आर्थिक एवं मानसिक सहायता दी जाए।
लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने हादसे को “राष्ट्रीय शोक की घड़ी” बताया। उन्होंने कहा, “यह हादसा पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है। पीड़ित परिवारों के साथ हम सभी की संवेदनाएं हैं। अब ज़रूरत है कि सरकार सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।”
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ग्राम की अनेक महिलाओं, युवाओं और कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। मुख्य रूप से अनीता, सोनी, आशा, मनीषा, रामबचन, पूनम, नेहा केशरी, शिवकुमार, पंचमुखी, अवनीश, श्यामसुंदर, सुनील, आशीष, विद्या, मंजीता, सीमा, मधुबाला, अंबिका, ज्योति, शमा बानो, मनीष, आलोक, अनीश सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।