वृक्षों में है जीवन: भू देवश्री चैरिटेबल ट्रस्ट ने वाराणसी में किया वृक्षारोपण
“एक पेड़, एक जीवन” के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए ट्रस्ट ने बढ़ाया हरियाली का संदेश

वाराणसी, 30 जुलाई: वाराणसी स्थित भू देवश्री चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज नदेसर स्थित जिला सहकारी फेडरेशन प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती देवश्री गुप्ता ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में राकेश सिंह अलगू मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान आम, जामुन, अमरूद एवं नीम जैसे लाभकारी वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर देवश्री गुप्ता ने कहा,
“वृक्षारोपण हमारे आने वाली पीढ़ियों के स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संतुलन के लिए अत्यंत आवश्यक है। जिस प्रकार सरकार भी वृक्षारोपण को बढ़ावा दे रही है, हम सभी को इसमें सहभागी बनना चाहिए।”
कार्यक्रम में ट्रस्ट के संरक्षक विनोद शंकर उपाध्याय सहित कई पदाधिकारी—नीतू सिंह, राजश्री श्रीवास्तव, शैलेश गुप्ता, दिलीप सिंह, अंजलि सिंह, संतोष दुबे, संजय कुमार सिंह, सुधाकर सिंह, एवं एडवोकेट निशा मिश्रा उपस्थित रहे।
ट्रस्ट ने इस पहल के माध्यम से नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और पर्यावरण को स्वच्छ एवं संरक्षित रखने में योगदान दें।