व्यापार की विरासत, संस्कृति का उत्सव: काशी नटीनियादाई मंडल का 13वां स्थापना पर्व
दी रॉयल ग्रीन गार्डन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और व्यापारिक रत्न सम्मान से सजी शाम

रिपोर्ट: वीरेन्द्र पटेल।
वाराणसी। काशी नटीनियादाई व्यापार मंडल का 13वां स्थापना उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 22 जुलाई, मंगलवार को मीरापुर बसही स्थित नवलपुर के दी रॉयल ग्रीन गार्डन में पूरे उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती मीना चौबे (प्रदेश मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) द्वारा दीप प्रज्वलन एवं बच्चों की गणेश वंदना से हुई।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एडवोकेट विनीत सिंह और सुनील सिंह मौजूद रहे। अतिथियों और कलाकारों का स्वागत पारंपरिक रूप से अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान व्यापारिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 10 व्यापारियों को “व्यापारिक रत्न” सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संरक्षक डॉ. ए.पी. सिंह, संरक्षक राजेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष पंकज सिंह सहित व्यापार मंडल के अनेक सक्रिय पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से राजेश वर्मा, बबलू जी, करण, दीपू कश्यप, राजू, अमित वर्मा, ओमवीर, सोनू, सुनील खेतान, शिव गुप्ता, पवन सिंह, अभिषेक उपाध्याय, संजय वर्मा, अंकित पांडे, मनीष सिंह लड्डू, सुधीर पाल, विकास सिंह, हरिहरन, अरुण सैनी और राजू पटेल आदि शामिल रहे।
नगर उद्योग व्यापार मंडल से भी वरिष्ठ सदस्य संजीव सिंह बिल्लू, प्रतीक गुप्ता, राजेश त्रिवेदी आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव एवं पंकज सिंह ने संयुक्त रूप से किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ए.पी. सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस भव्य आयोजन में लगभग 2000 व्यापारियों और क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।