Varanasi

शराब के नशे में घर में घुसकर की अश्लील हरकतें, युवती की चेन लूटी, पुलिस पर संरक्षण देने का आरोप

वाराणसी कमिश्नरेट के राजातालाब में महिलाओं से छेड़खानी और लूटपाट, दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

ख़बर: वीरेंद्र पटेल

 

वाराणसी, 14 जुलाई 2025। राजातालाब थाना क्षेत्र के कनकपुर गाँव में दबंगों द्वारा महिलाओं से छेड़छाड़, गाली-गलौज और मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला ओमप्रकाश सिंह नामक वाहन चालक के घर का है, जिन्होंने अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी को एक शिकायती पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए हैं।

प्रार्थी ओमप्रकाश सिंह पुत्र स्व. छकौड़ी सिंह, निवासी कनकपुर, राजातालाब ने बताया कि वे टूरिस्ट वाहन चलाते हैं और अक्सर बाहर रहते हैं। घर पर केवल महिलाएं और लड़कियां ही होती हैं। इसी बात का फायदा उठाकर पड़ोसी जगन्नू वर्मा, गोरख वर्मा उर्फ अखिलेश, श्रेयांश वर्मा उर्फ अन्नू, तथा आशीष वर्मा उर्फ टिल्लू आए दिन घर में घुस आते हैं और महिलाओं से बदसलूकी करते हैं।

अश्लील हरकत और लूटपाट की वारदात

दिनांक 13 जुलाई की शाम करीब 7 बजे शराब के नशे में धुत आरोपियों ने ओमप्रकाश सिंह के घर पर चढ़ाई की। प्रार्थी की भतीजी अंजलि सिंह के साथ अश्लील हरकतें की गईं और उसकी गले की सोने की चेन जबरन छीन ली गई। विरोध करने पर कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई और युवती के कपड़े भी फाड़ दिए गए, जिससे वह बुरी तरह डर और शर्मसार हो गई।

शोर सुनकर गाँव के लोग जुटे और किसी ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस पर संरक्षण देने का आरोप

प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि थाने में तैनात कांस्टेबल लालजी सोनकर, जो विपक्षियों का करीबी है, लगातार आरोपियों को बचाता रहा है और हर बार शिकायतों को दबा देता है। यह भी कहा गया है कि इन विपक्षियों के खिलाफ पहले भी कई बार शिकायतें दर्ज कराई गई हैं, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।

प्रार्थी ने 11 जुलाई को रजिस्ट्री डाक से भी एक प्रार्थना पत्र वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा था, जिसकी भनक लगते ही विपक्षी फिर से धमकाने पहुंच गए और बोले –
“तू जहाँ चाहे शिकायत कर, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।”

वीडियो सबूत और गाँव वालों की गवाही मौजूद

घटना का वीडियो भी पीड़ित पक्ष के पास मौजूद है। ग्रामीणों के अनुसार, विपक्षीगण का पूरे इलाके में आतंक है और उनके खिलाफ पहले भी कई बार सामूहिक शिकायतें दी जा चुकी हैं।


प्रार्थी की मांग:

प्रार्थी ने मांग की है कि—

  • आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए,

पुलिसकर्मी लालजी सोनकर की भूमिका की निष्पक्ष जांच की जाए,

  • और प्रार्थी के परिवार व गाँव की महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button