शशिकान्त सिंह पी.जी. कॉलेज में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
विशाल कुमार, वाराणसी

चिरईगांव, वाराणसी — शशिकान्त सिंह पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, बरियातनपुर में 15 अगस्त 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरा परिसर राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा हुआ था, और कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने उत्सव में चार चाँद लगा दिए।
इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय संतोष सिंह सुबह 8:00 बजे तिरंगा फहराया गया जिसके पश्चात सभी छात्र छात्राओं और शिक्षक द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया और झंडे को सलामी दी गई और जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि श्यामनारायण सिंह एवं उदयनारायण सिंह ने देश के वीर सपूतों के बलिदान को याद करते हुए युवाओं को देशभक्ति की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में कॉलेज के 30 छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिनमें देशभक्ति गीत, नाटक एवं नृत्य शामिल थे। पूरा वातावरण देशप्रेम की भावना से गूंज उठा।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रितेश ‘श्रीवास्तव’ ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन आखिलेश सिंह यादव एवं डॉ. राहुल सिंह ने सफलतापूर्वक किया।
कार्यक्रम के दौरान पूजा सिंह, राजकुमार, अम्बरीश रघुवंशी एवं संदीप शुक्ला ने अपने विचार साझा किए, वहीं उपाचार्य अनिल यादव ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।