शहीदों की याद में जल उठी लहुराबीर—कैंडल मार्च से गूंजा आतंक के खिलाफ जनआक्रोश
व्यवसायियों और नागरिकों ने पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि, सरकार से ठोस कार्रवाई की अपील

रिपोर्ट: विशाल कनौजिया
वाराणसी। आज लहुराबीर व्यवसाय समिति के तत्वावधान में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। यह आयोजन लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में सायं 5:00 बजे भारी संख्या में व्यापारियों और नागरिकों की उपस्थिति में किया गया।
कैंडल मार्च के दौरान लोगों ने मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और गहरा शोक व्यक्त किया। सभा में केंद्र सरकार से मांग की गई कि इस हत्याकांड का जवाब देने के लिए एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक की जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जाएं।
सभा में प्रमुख रूप से संस्था के संरक्षक अजय तुलस्यान, संतोष अग्रवाल, रूपचंद अग्रवाल, विक्रम सिंह बंटी, अनुपम राय, महानगर उद्योग व्यापार समिति अध्यक्ष प्रेम मिश्रा, महामंत्री अशोक जायसवाल, लहुराबीर व्यवसाय समिति अध्यक्ष रजनीश कनौजिया, महामंत्री दिनेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय चौबे, रामकुमार अग्रवाल सहित कई व्यापारी नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में श्रीराम मशीनरी मार्केट, लोहा व्यापार मंडल और अन्य व्यापारी संगठनों के सदस्यों ने भी भाग लिया और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया।