“शिक्षा है सबका अधिकार” – बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, गांव-गांव गूंजे शिक्षा के नारे
चौबेपुर के संकुल स्तरीय रैली में सात विद्यालयों के छात्र-छात्राएं हुए शामिल, स्लोगन के ज़रिए किया शिक्षा का प्रचार

रिपोर्ट: विशाल कुमार
चौबेपुर, 23 अप्रैल 2025 — स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा में मंगलवार को संकुल स्तरीय जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में सोनबरसा, पन्नापुर, मुरीदपुर, चुकहा, गिरधरपुर, झझुपुर और बर्थरा कला जैसे गांवों के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बच्चों ने “शिक्षा है सबका अधिकार”, “आधी रोटी खाएँगे, स्कूल ज़रूर जाएँगे” जैसे जोशीले नारों के साथ गांव-गांव घूमकर ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। रैली को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सविता सक्सेना, शिक्षक अवनीश पाठक और धर्मेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली का मार्ग सोनबरसा बाज़ार, राजभर बस्ती, हरिजन बस्ती और चुकहा से होकर विद्यालय परिसर में आकर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में अवनीश पाठक, धर्मेंद्र सिंह, सतीश, आरती, पल्लवी, विद्या, देवी, आशा समेत सभी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं और बच्चे उपस्थित रहे।