संकट मोचन मंदिर के महंत के घर भीषण चोरी: 3 लाख नकदी और 1 करोड़ के गहने ले उड़े चोर
सीसीटीवी में कैद हुए दो नकाबपोश युवक, मंदिर चढ़ावे की नकदी और पारिवारिक जेवरात पर हाथ साफ महंत की गैरमौजूदगी में वारदात, कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध

अजय त्रिपाठी, वाराणसी
वाराणसी। धार्मिक नगरी काशी के प्रतिष्ठित संकट मोचन मंदिर से जुड़े महंत प्रो. विशंभर नाथ मिश्रा के तुलसीघाट स्थित आवास में दिनदहाड़े हुई चोरी से सनसनी फैल गई। रविवार दोपहर दो नकाबपोश युवक महंत के कार्यालय वाले आवास की दूसरी मंजिल में दाखिल हुए और वहां रखे करीब तीन लाख रुपए नकद और एक करोड़ से अधिक मूल्य के पारिवारिक जेवरात लेकर फरार हो गए।
सोमवार रात चोरी का खुलासा हुआ, जब महंत दिल्ली से लौटे और कमरे का दरवाजा खुला पाया। सूचना मिलते ही डीसीपी काशी और एसीपी भेलूपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
सीसीटीवी में कैद संदिग्ध
मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर पता चला कि दो युवक मुंह ढंककर झोला लिए घर में दाखिल हुए थे। पुलिस ने शक के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।
कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध
महंत ने बताया कि पिछले सप्ताह भी एक बक्से का ताला टूटा हुआ मिला था, लेकिन उसमें कुछ न होने के कारण पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी। अब बड़ी चोरी के बाद आशंका जताई जा रही है कि घर में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत हो सकती है।
चोरी गई नकदी मंदिर चढ़ावे की थी जबकि जेवरात महंत के परिवार की पुरानी और बहुमूल्य विरासत माने जाते हैं। महंत की पत्नी आभा मिश्रा इलाज के लिए दिल्ली स्थित मेदांता अस्पताल गई थीं, और वही जेवरात की सटीक जानकारी दे सकती हैं।
तुलसीघाट की पुरानी चोरी भी चर्चा में
गौरतलब है कि साल 2010 में संकट मोचन से तुलसीदास द्वारा लिखी गई पांडुलिपि की चोरी भी यहीं से हुई थी, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद किया था।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।