संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत, कुछ महीने पहले ही किया था ग्राम प्रधान पर हमला

रिपोर्ट: अंकित मिश्रा।
गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के सरसई गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब गुरुवार सुबह गांव के पास बने कूड़ा घर के पास एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान 29 वर्षीय विकास चौहान के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे विकास को पेड़ से लटकता देखा गया, जिसके बाद तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के पहलू से जांच कर रही है।
गौरतलब है कि विकास चौहान कुछ महीने पहले मौधा गांव के प्रधान पर चाकू से हमला करने के मामले में चर्चा में आया था। ऐसे में पुलिस इस केस में उस पुराने विवाद की भी जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।