संदिग्ध हालात में नवविवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
"गमछे के सहारे पंखे से लटकी मिली नवविवाहिता, पति समेत चार हिरासत में"

रिपोर्ट: राजकुमार बेनवंशी
जौनपुर/शाहगंज:शाहगंज क्षेत्र के सराय मोहिउद्दीनपुर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान विजय लक्ष्मी के रूप में हुई है, जो शाहगंज के एक इंस्टीट्यूट से जेएनएम की पढ़ाई कर रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह एक महिला जब विजय लक्ष्मी को बुलाने गई तो उसकी लाश कमरे में पंखे से गमछे के सहारे लटकी हुई मिली। यह घटना उस वक्त और भी सनसनीखेज हो गई जब मृतका के पिता राम बिशुन ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया।
बताया गया है कि विजय लक्ष्मी की शादी हाल ही में — 11 जून को — चौकीदार पद पर तैनात किशन कुमार से हुई थी। मृतका के पिता का कहना है कि बेटी की पढ़ाई के लिए उन्होंने आर्थिक मदद की थी, लेकिन ससुराल पक्ष लगातार दहेज की मांग को लेकर विजय लक्ष्मी पर दबाव बना रहा था।
थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पति किशन कुमार, सास संध्या, ससुर दूधनाथ और ननद नेहा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।