सड़क हादसे में मारे गए किसानों के परिजनों को मिला 5-5 लाख का मुआवजा

रिपोर्ट: आकाश पाण्डेय।
सैदपुर (गाजीपुर)। सड़क हादसे और अन्य दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को सोमवार को तहसील सभागार में कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर और तहसीलदार हिमांशु सिंह ने लाभार्थियों को चेक सौंपे।
सरकार की इस योजना के अंतर्गत मृत किसानों के स्वजनों को आर्थिक संबल देने के लिए प्रत्येक को पांच लाख रुपये की सहायता दी जाती है। सैदपुर तहसील क्षेत्र के कुल 15 लाभार्थियों को यह राशि सौंपी गई।
भाजपा नेता ने सैदपुर तहसील परिसर में भ्रष्टाचार के खिलाफ किया ना प्रदर्शन
इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा, “किसी की मृत्यु की भरपाई संभव नहीं, लेकिन यह सहायता परिवार को आर्थिक मजबूती देती है, जिससे वे अपने भविष्य की योजनाएं तय कर सकें।”
कार्यक्रम में नायब तहसीलदार अजय वर्मा, मीना गोंड, विश्राम यादव, लेखपाल सूरज त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बुजुर्ग को 1 किलोवाट कनेक्शन पर आया 99 हज़ार का बिजली बिल, नाम और कनेक्शन नंबर भी बदला!