सरपतहां में 112 पुलिस टीम पर हमला, पांच गिरफ्तार
बंधक बनाकर मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को भीड़ ने घेरा, शासकीय कार्य में बाधा और वीडियो वायरल का मामला दर्ज

रिपोर्ट: राजकुमार बेनवंशी
जौनपुर। जौनपुर के सरपतहां थाना क्षेत्र के कोईरीपुर गांव में शासकीय कार्य में बाधा डालने और यूपी-112 की टीम पर हमला करने के मामले में पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
यह घटना 20 मई की रात करीब 11:03 बजे हुई, जब अम्बेडकरनगर निवासी चंद्र कुमार को बंधक बनाकर पीटे जाने की सूचना यूपी-112 को मिली। सूचना पर PRV-2327 मौके पर पहुंची। टीम में पीआरवी कमांडर हेड कांस्टेबल बलवंत पाल और चालक होमगार्ड सुनील कुमार शामिल थे।
मौके पर पहुंचते ही भीड़ ने पुलिस टीम को घेर लिया और गाली-गलौच करते हुए धक्का-मुक्की की। पुलिस पर मुजाहमत करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डाली गई और इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।
घटना की रिपोर्ट हेड कांस्टेबल बलवंत पाल की तहरीर पर दर्ज की गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच अभियुक्तों—नीरज कुमार, जियालाल, आलोक उर्फ सचिन, देवेन्द्र और करीना—को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सरपतहां पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।