सादात में आजाद एकेडमी का भव्य शुभारंभ, आशीष श्रीवास्तव (लाला) ने किया उद्घाटन

आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर
गाज़ीपुर, सादात। शिक्षा के क्षेत्र में एक नए आयाम को जोड़ते हुए सादात में आजाद एकेडमी का भव्य शुभारंभ हुआ। इस प्रतिष्ठित संस्थान का उद्घाटन भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सैदपुर के आशीष श्रीवास्तव (लाला) के करकमलों द्वारा किया गया।

आजाद एकेडमी, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समर्पित एक संस्थान है, जहां यूपी पुलिस, रेलवे, एवं अन्य सरकारी नौकरियों की तैयारी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उद्घाटन समारोह के दौरान क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने इस संस्थान की पहल की सराहना की।
इस अवसर पर मोहित मिश्रा, शिवम पाण्डेय योगी, धीरेंद्र सिंह सहित कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे। एकेडमी के प्रबंधक अंकित सिंघानिया ने बताया कि यह संस्थान विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उच्च स्तरीय मार्गदर्शन और शिक्षण प्रदान करेगा।
शुभारंभ समारोह में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की भी उत्साहजनक भागीदारी रही। उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थियों को मेहनत और अनुशासन के साथ पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।
इस पहल से सादात एवं आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतरीन तैयारी करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।