VaranasiCrime

सारनाथ पुलिस की बड़ी सफलता, 4 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

सारनाथ पुलिस ने 4 लाख की 966.6 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी, मुखबिर की सूचना पर फरीदपुर अंडरपास से हुई गिरफ्तारी

 आरिफ़ अंसारी || वाराणसी

 

वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देशन और ऑपरेशन “चक्रव्यूह” के तहत मंगलवार को सारनाथ थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 4 लाख रुपये मूल्य की 966.6 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर फरीदपुर अंडरपास रिंगरोड से श्रवण कुमार पुत्र आसू राम निवासी बइतू, जिला बाड़मेर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त की पिकअप (UP25 GT 0582) से 109 पेटियों में भरी कुल 3168 बोतल (966.6 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसके साथ ही अभियुक्त के पास से 1268 रुपये नगद व दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह चंडीगढ़ से शराब लेकर बिहार सप्लाई करने जा रहा था। उसने बताया कि उसे यह वाहन बरेली के एक व्यक्ति ने दिया था और पहले भी वह एक-दो बार तस्करी कर चुका है।

गिरफ्तार अभियुक्त श्रवण कुमार (30 वर्ष) के खिलाफ थाना सारनाथ में मु.अ.सं. 0400/2025 धारा 60/63/72 उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क/अबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में विवेक कुमार त्रिपाठी (थानाध्यक्ष, सारनाथ), उपनिरीक्षक पंकज राय, उपनिरीक्षक राहुल कुमार यादव, उपनिरीक्षक सौरवपति त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल सुजीत पाण्डेय, कांस्टेबल अशोक कुमार यादव, कांस्टेबल कन्हैया खरवार शामिल रहें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button