सारनाथ में योग दिवस का आयोजन, योग से मिला स्वास्थ्य और सद्भाव का संदेश

रिपोर्ट: विशाल कुमार।
सारनाथ (वाराणसी)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बोधिसत्व महाविद्यालय, मुनारी के तत्वावधान में सीता रसोइया परिसर में विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन, मानसिक एकाग्रता और सामाजिक सौहार्द के संदेश को आगे बढ़ाया गया।
शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शशि वर्मा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार मौर्य, शिक्षिका अनिता शास्त्री एवं योग प्रशिक्षिका रेखा मौर्य ने किया। वक्ताओं ने योग को दैनिक जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल देते हुए इसे जीवनशैली का अनिवार्य अंग बताया।
शिविर में महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं स्थानीय जनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों में डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. अजय चौधरी, डॉ. प्रदीप सोनकर, बीना मौर्य, पंकज कुमार, अभिषेक सोनकर, डॉ. शशिकला उपाध्याय, डॉ. चंद्रावती पांडेय समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
योग प्रशिक्षकों द्वारा सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वज्रासन, अनुलोम-विलोम आदि योगासनों का अभ्यास कराया गया तथा इनके शारीरिक एवं मानसिक लाभों की जानकारी दी गई।
प्राचार्य डॉ. शशि वर्मा ने कहा कि योग केवल काया को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं, अपितु यह आत्मनियंत्रण, अनुशासन और जीवन में संतुलन बनाए रखने की विधा भी है। कार्यक्रम का समापन सद्भावना, स्वास्थ्य और शांति के संकल्प के साथ किया गया।