साले पर गोली चलाने वाले जीजा के तीन साथी तमंचे के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

आकाश पाण्डेय, ग़ाज़ीपुर
सैदपुर (गाजीपुर): तोडर गांव में संपत्ति विवाद को लेकर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जीजा के तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों बदमाशों के पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि तोडर गांव निवासी रामबाबू यादव का अपने जीजा दिनेश उर्फ बबलू से लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। बीते मंगलवार को इसी विवाद के दौरान दिनेश के साथियों ने रामबाबू और उसके पड़ोसी पीयूष पर फायरिंग कर दी थी। इस घटना में दोनों को गोली लगी थी। जहां पीयूष की हालत अब स्थिर है, वहीं रामबाबू का इलाज वाराणसी के एक अस्पताल में जारी है।
पुश्तैनी संपत्ति विवाद में बदमाशों ने दो चचेरे भाइयों को मारी गोली, हालत गंभीर
घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी थी। गुरुवार की सुबह करीब तीन बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल आरोपी कहीं भागने की फिराक में हैं। इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रावल रेलवे क्रॉसिंग के पास से तीन आरोपियों – रोहित यादव, धर्मेंद्र यादव (दोनों निवासी मैनपुर, थाना करंडा) और कमलेश यादव – को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की तलाशी के दौरान रोहित यादव के पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में लोगों ने राहत की सांस ली है।