सिल्वर ग्रो स्कूल ने पूर्वांचल क्रिकेट प्रतियोगिता का जीता फाइनल

रिपोर्ट: श्रुति सूर्यवंशी
वाराणसी, लहरतारा: एनईआर ग्राउंड, लहरतारा में आयोजित राय स्पोर्ट्स/आदर्श फाउंडेशन पूर्वांचल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सिल्वर ग्रो स्कूल बनारस ने भारत क्रिकेट अकादमी गोरखपुर को 23 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया।
सिल्वर ग्रो की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 160 रन बनाए। टीम के लिए धनराज ने 70 रन और राहुल ने 27 रन की अहम पारियां खेलीं। गोरखपुर की ओर से आदित्य कौशिक ने 3, राजू यादव और भीम ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में भारत क्रिकेट अकादमी गोरखपुर की टीम 137 रन पर ऑलआउट हो गई। गोरखपुर के लिए विशाल ने 43 और प्रखर ने 25 रन बनाए। सिल्वर ग्रो की ओर से राहुल ने 4 विकेट और आलोक ने 2 विकेट लिए।
मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अनुराग द्विवेदी (एमडी, आदर्श फाउंडेशन, नशा मुक्ति केंद्र रामनगर), प्रो. संजय चतुर्वेदी (आदर्श फाउंडेशन), और समाजसेवी सतीश यादव मौजूद रहे। खिलाड़ियों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
धनराज को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। बेस्ट बैट्समैन यश (गोरखपुर) और बेस्ट बॉलर आदित्य कौशिक (गोरखपुर) को चुना गया।
कार्यक्रम का संचालन और अतिथियों का स्वागत आयोजक सचिन सरोज राय द्वारा किया गया।