सीतापुर में दर्दनाक हादसा: बाइक स्लिप होने से युवक हैंडपंप के हत्थे पर गिरा, गर्दन आर-पार, मौके पर मौत

ख़बर भारत ( डेस्क)।
सीतापुर। जिले के पिसावा थाना क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक के स्लिप होने के बाद युवक उछलकर हैंडपंप के लोहे के हत्थे पर जा गिरा, जो उसकी गर्दन को चीरते हुए आर-पार निकल गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा भकुरहा-गोपामऊ मार्ग पर पुलिस चौकी के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक तेज रफ्तार में थी और मोड़ पर अनियंत्रित होकर फिसल गई। बाइक पर पीछे बैठा युवक हवा में उछलते हुए सीधे सड़क किनारे लगे हैंडपंप के हत्थे से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हत्था उसकी गर्दन में घुसकर आर-पार निकल गया।
हादसे के बाद मंजर देखकर कांप उठे लोग
टक्कर के बाद सड़क और हैंडपंप के पास की ज़मीन खून से सनी हुई थी। आस-पास मौजूद लोग घटना देखकर सन्न रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भिजवाया। डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
बाइक चला रहा भाई 10 मीटर दूर जा गिरा
मृत युवक की पहचान भरकुहा गांव निवासी अरुण (20 वर्ष) पुत्र विद्याराम के रूप में हुई है। वह अपने चचेरे भाई पवन के साथ बाइक से बरमभौंला से गोपामऊ की ओर जा रहा था। बाइक पवन चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोड़ पर तेज रफ्तार के चलते बाइक का संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया। टक्कर में पवन छिटककर करीब 10 मीटर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिवार में पसरा मातम, एक और बच्चा बेसहारा
अरुण चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था और उसकी तीन बहनें भी हैं। परिवार खेती-बाड़ी से गुज़ारा करता है। वहीं, उसके साथ बाइक चला रहा पवन अपने माता-पिता को पहले ही खो चुका है और चाचा के साथ ही रहता था।
प्रत्यक्षदर्शियों की आशंका: नशे में हो सकते हैं सवार
मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि दोनों युवकों के मुंह से शराब जैसी दुर्गंध आ रही थी। आशंका है कि हादसे से पहले उन्होंने शराब का सेवन किया था। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
पिसावा थाने के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया-
“घटना स्थल पर सड़क अचानक मोड़ लेती है। बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे नल से टकरा गई, जिससे यह दुखद दुर्घटना हुई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।”