सुपरफास्ट ट्रेन में बम की अफवाह या साज़िश? जंघई में चला बड़ा ऑपरेशन
अयोध्या कैंट सुपरफास्ट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, जंघई में एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन

रिपोर्ट: राजकुमार बेनवंशी
जौनपुर/मीरगंज। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अयोध्या कैंट जा रही 22103 अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही जंघई जंक्शन पर ट्रेन को रोककर आरपीएफ और जीआरपी की टीमों ने पूरे ट्रेन की गहन तलाशी ली।
प्रयागराज जीआरपी कंट्रोल रूम को फोन पर सूचना दी गई थी कि ट्रेन की एक महिला यात्री अपने बैग में बम लेकर यात्रा कर रही है और वह इंजन से दसवीं बोगी में बैठी है। कंट्रोल रूम ने तत्काल लखनऊ और जंघई स्टेशन को अलर्ट किया।
जंघई स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन पहुंची, आरपीएफ इंस्पेक्टर आलोक तिवारी, जीआरपी प्रभारी प्रमोद यादव, मीरगंज एसओ रमेश कुमार और चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी ने अपनी टीम के साथ तलाशी अभियान शुरू किया।
सुरक्षा कारणों से यात्रियों को सच नहीं बताया गया, सिर्फ लावारिस बैग के बारे में पूछताछ की गई। एक घंटे तक पूरी ट्रेन की तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
फिलहाल मामला अफवाह निकला, लेकिन रेलवे पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश में है जिसने यह फर्जी कॉल किया था। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं और जांच जारी है।