सुश्रुत नेत्र चिकित्सालय ने सुपर स्पेशालिटी सुविधाओं के साथ वाराणसी में की नई शुरुआत, ASG वाराणसी की 10वीं वर्षगांठ पर हुआ उद्घाटन

रिपोर्ट: श्रुति सूर्यवंशी
वाराणसी। वाराणसी के सुश्रुत नेत्र चिकित्सालय ने 16 मई 2025 को अपनी नई सुपर स्पेशालिटी सेवाओं और उन्नत सुविधाओं का भव्य उद्घाटन किया। यह आयोजन ASG वाराणसी की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर संपन्न हुआ।
1993 में डॉ. तेजबती सिंह द्वारा स्थापित यह संस्थान तीन दशकों से वाराणसी और पूर्वांचल के लोगों को नैतिक, किफायती और गुणवत्ता-सम्पन्न नेत्र चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता आ रहा है। अब अस्पताल ने अत्याधुनिक तकनीक और विशेषज्ञों की टीम के साथ खुद को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।
नई सुविधा वाराणसी के रामनगर तिराहे स्थित नगर कॉलोनी (प्लॉट नंबर 11, 12), तेषामोड, पिनकोड 221110 पर शुरू की गई है। यहां अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी, जो आंखों की जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान आधुनिकतम तकनीकों के माध्यम से करेगी।
ASG वाराणसी की 10 वर्षों की सफल यात्रा का यह अवसर शहर में नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।