सैदपुर : आरएसएस का वार्षिक गुरु दक्षिणा कार्यक्रम सम्पन्न, काशी प्रांत प्रचारक रमेश जी ने किया राष्ट्रभक्ति का आह्वान

ख़बर गाज़ीपुर: आकाश पाण्डेय
- गोरखा स्थित जसवंत राय कॉलेज में सम्पन्न हुआ वार्षिक कार्यक्रम
- प्रांत प्रचारक रमेश जी ने दी प्रेरणादायक सीख
- संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर चर्चा
- सैकड़ों स्वयंसेवकों ने भगवा ध्वज को किया प्रणाम
सैदपुर (गाज़ीपुर)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वार्षिक गुरु दक्षिणा कार्यक्रम क्षेत्र के गोरखा स्थित जसवंत राय इंटर कॉलेज में पूरे श्रद्धा और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्वयंसेवकों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भगवा ध्वज के समक्ष गुरु दक्षिणा अर्पित की।
कार्यक्रम में काशी प्रांत प्रचारक रमेश जी ने ध्वज प्रणाम करते हुए उपस्थित जनसमूह को राष्ट्र भावना जागृत करने और संघ के आदर्शों को जीवन में उतारने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है, जो हर आपदा और संकट में बिना किसी प्रचार के निःस्वार्थ सेवा करता है।”
रमेश जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सनातन संस्कृति को बार-बार कुचलने का प्रयास किया गया, लेकिन आज हिन्दू समाज संगठित हो रहा है और धर्म का पुनरुत्थान हो रहा है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि जाति, भाषा, प्रांत आदि के भेदभाव से ऊपर उठकर एकजुट होकर राष्ट्रहित और सनातन मूल्यों की रक्षा करें।
कार्यक्रम में सुभाषचंद्र सिंह गुड्डू ने विशिष्ट अतिथियों और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। इसके उपरांत आरएसएस के शताब्दी वर्ष (2025) की तैयारियों को लेकर विशेष चर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक में शामिल प्रमुख लोग थे:
रामतेज पांडेय, अजय दुबे, संजय सिंह, मुकेश यादव, विजय यादव, कमलेश सिंह, धनंजय चौबे, परशुराम यादव, पंकज सिंह, राजकुमार सिंह आदि।
कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्र सेवा, संगठन की शक्ति और सनातन मूल्यों की पुनर्स्थापना पर केंद्रित रहा, जिसे लेकर स्वयंसेवकों में नई ऊर्जा का संचार देखा गया।