सैदपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने खुद किया क्राप कटिंग, फसल की पैदावार और गुणवत्ता का किया मूल्यांकन

आकाश पाण्डेय

~ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधाकर रामेश्वर ने खुद किया क्राप कटिंग

~ धान की फसल की जांची गुणवत्ता 

 

सैदपुर (गाजीपुर): गाजीपुर जिले के सैदपुर क्षेत्र में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधाकर रामेश्वर ने अपने आवंटित गांवों में क्राप कटिंग कराई और इस प्रक्रिया में स्वयं भी शामिल हुए। उन्होंने धान की फसल की पैदावार और गुणवत्ता का मूल्यांकन करने के लिए यह कदम उठाया।

IMG 20241110 WA0034

 

इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधाकर रामेश्वर ने देवकली ब्लाक के अंतर्गत स्थित जहानपुर और बूढ़नपुर गांवों में क्राप कटिंग की। 10 मीटर के त्रिकोण में धान की फसल काटी गई, उसके अनाज का वजन तौला गया और उसकी गुणवत्ता की जांच की गई। यह प्रक्रिया क्षेत्र में धान की स्वस्थ फसल और उसकी उत्पादकता का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से की गई है।

 

IMG 20241110 WA0042

सुधाकर रामेश्वर ने बताया कि इस पहल के तहत राजस्व विभाग के कर्मचारियों को गांवों में आवंटित किया गया है ताकि वे फसल की बुवाई से लेकर कटाई तक की प्रक्रिया की निगरानी कर सकें। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी गांवों से आंकड़े इकट्ठा कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी, ताकि धान की पैदावार की स्थिति का सटीक आंकलन किया जा सके।

 

इस कार्य में नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, कृषि विभाग और राजस्व विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों के अनुसार, यह पहल धान की फसल की गुणवत्ता और उत्पादन को सुधारने के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button