सैदपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने खुद किया क्राप कटिंग, फसल की पैदावार और गुणवत्ता का किया मूल्यांकन
आकाश पाण्डेय
~ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधाकर रामेश्वर ने खुद किया क्राप कटिंग
~ धान की फसल की जांची गुणवत्ता
सैदपुर (गाजीपुर): गाजीपुर जिले के सैदपुर क्षेत्र में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधाकर रामेश्वर ने अपने आवंटित गांवों में क्राप कटिंग कराई और इस प्रक्रिया में स्वयं भी शामिल हुए। उन्होंने धान की फसल की पैदावार और गुणवत्ता का मूल्यांकन करने के लिए यह कदम उठाया।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधाकर रामेश्वर ने देवकली ब्लाक के अंतर्गत स्थित जहानपुर और बूढ़नपुर गांवों में क्राप कटिंग की। 10 मीटर के त्रिकोण में धान की फसल काटी गई, उसके अनाज का वजन तौला गया और उसकी गुणवत्ता की जांच की गई। यह प्रक्रिया क्षेत्र में धान की स्वस्थ फसल और उसकी उत्पादकता का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से की गई है।
सुधाकर रामेश्वर ने बताया कि इस पहल के तहत राजस्व विभाग के कर्मचारियों को गांवों में आवंटित किया गया है ताकि वे फसल की बुवाई से लेकर कटाई तक की प्रक्रिया की निगरानी कर सकें। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी गांवों से आंकड़े इकट्ठा कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी, ताकि धान की पैदावार की स्थिति का सटीक आंकलन किया जा सके।
इस कार्य में नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, कृषि विभाग और राजस्व विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों के अनुसार, यह पहल धान की फसल की गुणवत्ता और उत्पादन को सुधारने के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।