सैदपुर के टाउन इंचार्ज मनोज पांडेय का सम्मान, बहादुरी से बचाई मासूम की जान
गंगा में डूब रही बच्ची को बचाकर पेश की मिसाल, जनता और जनप्रतिनिधियों ने किया सम्मानित

आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर
सैदपुर, गाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सैदपुर में बहादुरी और तत्परता का परिचय देने वाले सैदपुर कोतवाली अंतर्गत टाउन इंचार्ज मनोज पांडेय को सोमवार को राजकीय महिला इंटर कॉलेज में सम्मानित किया गया। बता दें कि कुछ दिन पहले गंगा नदी में दो चचेरी बहनों ने सैदपुर पुल से छलांग लगा दी थी। घटना की जानकारी मिलते ही मनोज पांडेय बिना समय गंवाए गंगा घाट पहुंचे और एक बच्ची को डूबते हुए देख तत्काल गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया। फिर उन्होंने बच्ची को अपनी गोद और कंधे पर उठाकर दौड़ते हुए अस्पताल पहुंचाया, जिससे समय रहते इलाज मिला और उसकी जान बच गई।
मनोज पांडेय की इस बहादुरी और मानवीय संवेदना को देखते हुए सोमवार को स्थानीय विद्यालय में छात्राओं, शिक्षकों और नागरिकों की उपस्थिति में उनका पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर अभिनंदन किया गया।
इससे पूर्व शनिवार को आयोजित सैदपुर व्यापारी मिलन समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने भी टाउन इंचार्ज मनोज पांडेय के सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की। मंत्री ने उन्हें मंच पर सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसे पुलिसकर्मी ही पुलिस और जनता के बीच विश्वास की मजबूत कड़ी होते हैं।
मनोज पांडेय के इस साहसिक और संवेदनशील कार्य की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है, और उन्हें एक रियल हीरो के रूप में देखा जा रहा है।