सैदपुर के बुढ़ेनाथ महादेव घाट पर बन रहे चबूतरे के निर्माण के लिए एमएलसी ने दिया सहयोग
आकाश पाण्डेय, सैदपुर-ग़ाज़ीपुर
सैदपुर (गाजीपुर) : नगर के बूढ़ेनाथ महादेव घाट पर एमएलसी निधि से बन रहे चबूतरे के सुंदरीकरण के लिए एमएलसी विशाल उर्फ चंचल सिंह चंचल ने डेढ़ लाख रुपये और देने की घोषणा की है। वार्ड 14 के सभासद बृजेश कुमार के आग्रह ने एमएलसी ने चबूतरा निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपये और देने का भरोसा दिया।
यह भी पढ़ें:- Ghazipur: सैदपुर में साक्षात जटायु के दर्शन, हैरान रह गये लोग!! https://khabarbharat.live/ghazipur-सैदपुर-में-साक्षात-जटाय/
बता दें कि एमएलसी विशाल उर्फ चंचल सिंह द्वारा 16 लाख रुपये घाट के कच्चे हिस्से को चबूतरा के रूप में बनाने हेतु दिया है। निविदा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चबूतरा का निर्माण कार्य चल रहा है। चबूतरा को आरसीसी बनाया जाना है, लेकिन धनराशि कम होने के कारण चबूतरा की सीढ़ियों पर लाल पत्थर लगाने की इच्छा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं ने जताई। सभासद बृजेश कुमार ने गत दिनों एमएलसी से मिलकर इस बात से उन्हें अवगत कराया तो उन्होंने तत्काल डेढ़ लाख रुपये और देने की घोषणा की। कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से और सुंदर होना चाहिए। सभासद बृजेश कुमार ने कहा कि एमएलसी द्वारा डेढ़ लाख रुपये की धनराशि बढ़ाई गई है।