सैदपुर के भीतरी बाजार की नालियों पर हुआ कब्जा, रोड पर पानी, आमजन परेशान
आकाश पाण्डेय
गाज़ीपुर (सैदपुर): भीतरी बाजार मस्जिद के सामने सरकारी नाली के पाटे जाने से स्थानीय लोगों और दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है। अवैध रूप से कब्जा किए जाने के कारण नाली का पानी रोड पर बहने लगा है, जिससे राहगीरों और दुकानदारों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
त्योहारों के नजदीक आने से समस्या और भी गंभीर हो गई है। स्थानीय लोग और व्यापारी इसकी शिकायत प्रशासन से कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस स्थिति ने व्यापार और रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित किया है।
आपको बता दें कि भीतरी एक ऐतिहासिक स्थल है जो स्वर्णिम काल से इतिहास के पन्नों में दर्ज है, यहां का मुख्य बाजार प्राचीन काल से बसा है। भीतरी बाजार क्षेत्र के लगभग 40 से 50 गांव का प्रतिनिधित्व कर रहा है, आमजन अपनी जरूरत की चीज लेने के लिए प्रतिदिन आते हैं। कुछ समय पूर्व यहां की नालियां अतिक्रमण का शिकार हो गई, जिसके कारण नालियों का पानी भीतरी के मुख्य बाजार में फैला हुआ है।
गंदा बजबजता सीवर का पानी से स्थानीय दुकानदार और आम जनमानस हताहत है, स्कूली बच्चे स्कूल जाते समय अक्सर गंदे पानी में गिर जा रहे हैं। सबसे ज्यादा हमारी मां-बहनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कुछ दिन पूर्व समाजसेवी भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री सनाउल्लाह शन्ने ने संबंधित अधिकारियों से बात कर सफाई कर्मी की मदद से बड़ी मशक्कत से संपूर्ण नाली की सफाई कराया और जहां पर अत्यधिक गड्ढा था स्थानीय लोगों के सहयोग से कुछ मिट्टी रोड़ा गिराकर आमजनमास को निकले की की व्यवस्था बनवाया ।
प्रमुख समस्या ये है कि भीतरी बाजार मस्जिद के सामने सरकारी नाली को पाटकर कब्जा कर लिया गया है जिसके कारण संपूर्ण नाली का पानी रोड के ऊपर बह रहा है कुछ समय में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है स्थानीय दुकानदार और आमजन हैरान परेशान है ।
स्थानीय निवासियों ने स्थानीय प्रशासन व सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द नाली की सफाई और अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई के साथ इसके जिम्मेदार लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जाए, ताकि फिर से इसकी पुनरावृत्ति ना हो सके और त्योहारों के समय में होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके।