Ghazipur

सैदपुर के समाजसेवी की सतर्कता से बची महिला की जान, परिवार ने जताया आभार

ख़बर गाज़ीपुर: आकाश पाण्डेय

~ संजय वन पार्क में महिला ने किया ज़हर सेवन

~ समाजसेवी अभिषेक सहा ने दिखाई मानवीय संवेदनशीलता

~ पुलिस की मदद से महिला को समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया

~ इलाज के बाद अब महिला पूरी तरह स्वस्थ

~ परिजनों ने अभिषेक सहा और पुलिसकर्मी को सराहा

सैदपुर (गाज़ीपुर)। नगर के संजय वन पार्क में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला अचेत अवस्था में जमीन पर पड़ी मिली। महिला के मुंह से झाग निकल रहा था और वह उल्टी कर रही थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की कोशिश की थी। महिला की पहचान लोजरी देवी पत्नी बालेश्वर के रूप में हुई है, जो कटया (सादात) की रहने वाली हैं।

घटना की सूचना जैसे ही समाजसेवी अभिषेक सहा को मिली, वह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी और खुद मौके पर रहकर उसकी जान बचाने का प्रयास किया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, अभिषेक ने महिला को होश में लाने की हरसंभव कोशिश की।

पुलिस के सहयोग से महिला को तत्काल सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गाजीपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी हालत और गंभीर हो गई।

ऐसे में समाजसेवी अभिषेक सहा ने निर्णय लिया कि देर न करते हुए महिला को लीलावती अस्पताल, गोपालपुर (सैदपुर) में भर्ती कराया जाए। उन्होंने न सिर्फ तत्काल इलाज की व्यवस्था की, बल्कि महिला के परिजनों को भी खोजकर सूचना दी। परिजन जब पहाड़पुर (गाजीपुर) से अस्पताल पहुंचे, तब तक महिला की स्थिति स्थिर हो चुकी थी।

महिला की हालत अब स्थिर और सुरक्षित बताई जा रही है। इस नेक कार्य के लिए परिजनों ने समाजसेवी अभिषेक सहा और मौके पर मौजूद एक पुलिस कॉन्स्टेबल को दिल से धन्यवाद दिया। अभिषेक सहा की तत्परता और संवेदनशीलता से एक अनमोल जान बच सकी और यह घटना समाज के लिए एक प्रेरणा बन गई।

 

गाज़ीपुर कलेक्ट्रेट में रिटायर्ड कर्मचारी से मांगी रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button