सैदपुर तहसील में अधिवक्ताओं को मिली राहत की सांस, अब नहीं होगी परेशानी, कोर्ट में बैठने और पानी की व्यवस्था हुई दुरुस्त
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की पहल से अधिवक्ताओं को मिली बड़ी राहत, न्यायिक एसडीएम कोर्ट में बुनियादी सुविधाएं बहाल, अधिवक्ताओं में खुशी

रिपोर्ट: आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर
सैदपुर (गाजीपुर), 27 जून 2025: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने शुक्रवार को अधिवक्ताओं की वर्षों से लंबित आम समस्याओं का निस्तारण कर उन्हें बड़ी राहत दी। तहसील परिसर स्थित न्यायिक एसडीएम कोर्ट में अधिवक्ताओं के लिए बुनियादी सुविधाओं का अभाव लंबे समय से चर्चा में था, लेकिन अब उनके समाधान से अधिवक्ताओं में संतोष और खुशी का माहौल देखा गया।
दरअसल, न्यायिक एसडीएम कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए न तो समुचित संख्या में कुर्सियाँ थीं और न ही गर्मी से राहत देने के लिए पंखा या शुद्ध पेयजल की व्यवस्था। अधिवक्ताओं ने कुछ दिन पहले एक बैठक के दौरान इन समस्याओं से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को अवगत कराया था। विभागीय व्यस्तताओं से समय निकालते हुए जब शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट स्वयं न्यायिक एसडीएम कोर्ट पहुंचे, तो उन्होंने मौके पर अधिवक्ताओं की स्थिति का निरीक्षण किया। उनकी उपस्थिति की जानकारी मिलते ही अधिवक्ता भी बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए।
वार्ड में गड्ढे, गंदगी और धंसी सड़कें देख बिफरे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई
समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने तत्काल प्रभाव से 20 कुर्सियाँ, एक पंखा और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था कराने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह सारी व्यवस्था एक दिन के भीतर पूरी कर दी जाएगी, जिससे अधिवक्ताओं को अब भविष्य में इन बुनियादी दिक्कतों का सामना न करना पड़े। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने यह भी कहा कि अधिवक्ता तहसील प्रशासन का अभिन्न अंग हैं, और उनकी समस्याओं का समाधान करना प्रशासन का कर्तव्य है।
इस मौके पर न्यायिक एसडीएम पुष्पेंद्र पटेल भी उनके साथ मौजूद थे। अधिवक्ताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के त्वरित निर्णय और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।