सैदपुर तहसील में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भूमि आवंटन से हुआ पर्व का उत्सव
आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर
गाजीपुर। रविवार को देशभर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की धूम रही, वहीं सैदपुर तहसील में भी यह पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी संस्थानों और स्कूलों में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, वहीं सैदपुर तहसील में भी कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुए।
झंडा फहराया और वीर सपूतों को श्रद्धांजलि
सैदपुर तहसील के परिसर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर ने झंडा फहराया और देश को आज़ादी दिलाने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान तहसील परिसर को रंग-बिरंगे झालरों और गुब्बारों से सजाया गया था, जिससे पूरे वातावरण में उत्सव का माहौल बना।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति के गीतों की धूम
तहसील परिसर के मीटिंग हॉल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिपिन पाठक और सुनील यादव बेकसूर जैसे कलाकारों ने देशभक्ति गानों की प्रस्तुति दी, जिससे सभी उपस्थित लोग जोश और उल्लास से भर उठे। इस आयोजन ने गणतंत्र दिवस की महत्ता को और बढ़ा दिया।
रावल गांव के लोगों को भूमि आवंटन के कागजात सौंपे गए
गणतंत्र दिवस के अवसर पर रावल गांव के दर्जनों लोगों को आवंटित पट्टे की ज़मीन के कागजात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर द्वारा सौंपे गए। इस कार्य ने कार्यक्रम की अहमियत को और बढ़ाया और समाज के विकास में एक कदम और बढ़ने की दिशा में योगदान दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य जन
कार्यक्रम में तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, नायब तहसीलदार विश्राम यादव, कोतवाल योगेंद्र सिंह, खानपुर थाना प्रभारी प्रवीण यादव, सैदपुर तहसील के लेखपाल, कानूनगो, वकील और सैकड़ों स्थानीय सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।