Ghazipur
सैदपुर पुलिस कार्यवाही, अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट: आकाश पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद गाजीपुर की सैदपुर पुलिस ने शुक्रवार को अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सैदपुर पुलिस ने अवैध हथियार और बाइक के साथ एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
जोगीवीर तिराहा के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। तलाशी में उसके पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, और एक हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (नं. UP50CH1638) बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राकेश राम पुत्र स्व. रामबचन राम निवासी तियरा अकबालपुर, थाना मेहनाजपुर, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है। आरोपी की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है।
इस मामले में सैदपुर थाने पर मुकदमा संख्या 0189/2025, धारा 317(2) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।