Ghazipur

सैदपुर पुलिस ने दो नाबालिग लुटेरों को किया गिरफ्तार, मोबाइल और बाइक बरामद

खबर: आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर

गाजीपुर (सैदपुर)। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सैदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो नाबालिग बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके पास से छीने गए दो मोबाइल फोन और एक बिना कागजात की मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी सैदपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सैदपुर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव और उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर दो किशोरों को हिरासत में लिया।

गिरफ्तार किए गए नाबालिग अभियुक्तों की पहचान:

  1. आशीष (17 वर्ष), पुत्र आज़ादचंद्र राम, निवासी मलिकशाहपुर, थाना रामपुर मांझा
  2. संदीप कुमार (15 वर्ष), पुत्र विनोद राम, निवासी मलिकशाहपुर, थाना रामपुर मांझा

पूछताछ में आशीष ने बताया कि उसके पास से बरामद रेडमी मोबाइल फोन 10 अप्रैल को नसीरपुर क्षेत्र से छीना गया था। वहीं, संदीप ने ओप्पो मोबाइल फोन को अपना बताया। बरामद बाइक अपाचे (UP 61AF 0520) के बारे में पूछताछ पर जानकारी मिली कि यह आशीष के पिता के नाम पर है, और इसी बाइक से दोनों ने छीना-झपटी की घटना को अंजाम दिया था। हालांकि मौके पर बाइक से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला संख्या 113/2025, धारा 304 (2) व 317 (2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। दोनों नाबालिगों को बाल न्याय प्रणाली के अंतर्गत आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद बाल सुधार गृह भेजे जाने की संभावना है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:

  • उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव
  • कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव
  • कांस्टेबल आशीष कुमार

बरामद सामान:

  • दो छीने गए मोबाइल हैंडसेट
  • एक दोपहिया मोटरसाइकिल (बगैर कागजात)

पुलिस के अनुसार, दोनों बाल अपचारियों का आपराधिक इतिहास भी इसी घटना से जुड़ा हुआ है, और मामले की जांच गहराई से की जा रही है।


विद्यालय के सामने शराब की दुकान, नाराज अभिभावक, जिम्मेदार विभाग बेखबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button