सैदपुर: पूरे उल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया बकरीद का पर्व
ईदगाहों में अदा की गई नमाज़, अमन-चैन की मांगी दुआएं; प्रशासन रहा मुस्तैद

रिपोर्ट: आकाश पाण्डेय।
सैदपुर (गाजीपुर)। क्षेत्रीय ग्रामीण अंचलों से लेकर नगर क्षेत्र तक बकरीद का पर्व शनिवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह होते ही छोटे-बड़े सभी लोग पारंपरिक परिधान में सजधज कर ईदगाह की ओर रवाना होने लगे।
सुबह 8 बजे दादा साहब रोड स्थित ईदगाह पर मौलाना साहब ने ईद-उल-अजहा की नमाज़ अदा कराई। नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश में अमन और भाईचारे की दुआ मांगी। इसके उपरांत लोगों ने अपने-अपने घरों में सामाजिक-आर्थिक हैसियत के अनुसार जानवरों की कुर्बानी दी और एक-दूसरे को गले लगाकर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से बकरीद की मुबारकबाद दी।
प्रशासन रहा सतर्क, पुलिस बल रहा तैनात
त्योहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। एसडीएम पुष्पेंद्र पटेल, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार, तहसीलदार हिमांशु सिंह, कोतवाल योगेंद्र सिंह, नए तहसीलदार अजय वर्मा, लल्लन राम यादव और चौकी प्रभारी मनोज पांडे मय फोर्स मौके पर मौजूद रहे।