सैदपुर : मसूदपुर विद्यालय में ‘फिट इंडिया’ के तहत कराई गई कैरम प्रतियोगिता, कोमल-रौनक की टीम विजेता
छात्रों में दिखा उत्साह, खेल के माध्यम से हो रहा सर्वांगीण विकास

ख़बर गाज़ीपुर: आकाश पाण्डेय
- फिट इंडिया मूवमेंट के तहत खेल प्रतियोगिता
- कोमल-रौनक की टीम विजेता
- मासिक आयोजन की योजना
- खेल के जरिए सोच, संयम और समन्वय का विकास
सैदपुर (गाज़ीपुर)। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मसूदपुर में ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत विद्यार्थियों के लिए कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6, 7 और 8 के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में एकाग्रता, रणनीति, सटीकता और अनुशासन का विकास करना था। खेल के दौरान सभी बच्चों ने न केवल खेल भावना का परिचय दिया, बल्कि हारने वाले साथियों का भी उत्साहवर्धन कर सकारात्मकता का परिचय दिया।
प्रतियोगिता का पर्यवेक्षण शारीरिक शिक्षा शिक्षक शिवकुमार राय द्वारा किया गया। फाइनल मुकाबले में कक्षा 7 की कोमल और रौनक की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल रहा।
प्रभारी प्रधानाध्यापक राघवेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि विद्यालय में हर माह इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिससे बच्चों की सोचने की क्षमता, योजना बनाने की योग्यता और आत्मविश्वास का विकास हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि कैरम जैसे खेल से उंगलियों का समन्वय, लक्ष्य निर्धारण और सटीकता जैसी क्षमताएं बच्चों में बेहतर तरीके से विकसित होती हैं।
विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों की यह पहल बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और मानसिक विकास को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रही है।
सैदपुर के समाजसेवी की सतर्कता से बची महिला की जान, परिवार ने जताया आभार