सैदपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच, कृष्णा टाइगर 11 ने सुपर ओवर में दर्ज की शानदार जीत
आकाश पाण्डेय, गाज़ीपुर
सैदपुर (गाजीपुर): सैदपुर ब्लॉक में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को रोमांचक मुकाबले खेले गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख हुआ सिंह यादव और विशिष्ट अतिथि सुनील यादव के साथ थाना प्रभारी सैदपुर भी मौजूद रहे।
पहला मुकाबला— कृष्णा टाइगर 11 की धमाकेदार जीत
दिन का पहला मुकाबला कृष्णा टाइगर 11 और न्यू किरण हॉस्पिटल वाराणसी के बीच खेला गया। कृष्णा टाइगर 11 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 75 रनों से जीत दर्ज की।
दूसरा मुकाबला— भूमि 11 उन्नाव की जीत
दूसरा मुकाबला भूमि 11 उन्नाव और मधुबनी महाराजगंज के बीच हुआ। इस मैच में भूमि 11 उन्नाव ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की।
तीसरा मुकाबला— सुपर ओवर में कृष्णा टाइगर 11 की जीत
तीसरा मुकाबला क्वार्टर फाइनल का था, जिसमें भूमि 11 उन्नाव और कृष्णा 11 आमने-सामने थे। मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और सुपर ओवर तक पहुंच गया। सुपर ओवर में कृष्णा टाइगर 11 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भूमि 11 उन्नाव को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
फाइनल मुकाबला 1 जनवरी को
आयोजन का फाइनल मुकाबला 1 जनवरी को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिला। आयोजन समिति ने सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और फाइनल मैच के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने की बात कही।