गंगा घाट पर चला स्वच्छता अभियान, युवाओं ने उठाई मां गंगा को निर्मल रखने की शपथ
जिला गंगा समिति और नमामि गंगे के तत्वावधान में औडीहार स्थित वराह मंदिर घाट पर हुआ सफाई कार्यक्रम, जनजागरूकता का भी किया गया आह्वान

रिपोर्ट: आकाश पाण्डेय।
सैदपुर (गाजीपुर)। गंगा को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए शनिवार को जिला गंगा समिति द्वारा औडीहार स्थित वराह मंदिर गंगा घाट पर एक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में दर्जनों युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और गंगा किनारे फैले फूल-मालाएं, प्लास्टिक कचरा और अन्य अपशिष्ट पदार्थों को एकत्र कर सफाई की।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे – बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि गंगा जीवनदायिनी है और उसे स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि गंगा नदी में पूजा सामग्री, प्लास्टिक या कोई भी कचरा प्रवाहित न करें।
युवाओं ने ली गंगा शुद्धता की शपथ
स्वच्छता अभियान के अंत में उपस्थित युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने की शपथ ली और समाज में इस विषय पर जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
उपस्थित प्रमुख लोग:
अभियान में अधिवक्ता अभिजीत सिंह,रविकांत नागर, मनीष निषाद, बृजेश, प्रदुम्न, वकील सहित कई जागरूक नागरिक मौजूद रहे।
“जन सहयोग से ही गंगा को स्वच्छ एवं सदैव निर्मल रखा जा सकता है” – बृजेश कुमार श्रीवास्तव, जिला परियोजना अधिकारी